कंकरखेड़ा में हाईवे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर करते हुए दूसरी तरफ नाले में जा पलटी। हादसे को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं कार सवार दो युवक व एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र के धर्म विहार कॉलोनी निवासी आर्यन (22) उर्फ सोहैल मलिक, खोड़ा कॉलोनी निवासी आर्यन शर्मा, दीपक रावत व याचना गिल दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं।
शनिवार सुबह चारों कार से हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे। कार आर्यन शर्मा चल रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार कार जिटोली कट से 100 मीटर आगे डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद चालक का स्टेरिंग नियंत्रण खो गया।
कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी तरफ लगभग 20 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। इस दौरान कार ने लगभग एक दर्जन के आसपास पलटिया खाई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि मुजफ्फरनगर की तरफ से कोई वहान नहीं आ रहा था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में कार सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पर राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकलवाया। वहीं घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने आर्यन उर्फ सोहैल को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें