- Meerut:-जगह-जगह हुआ स्वागत,बोले पूर्व सीएम,चुनाव में रखना यही जोश | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

Meerut:-जगह-जगह हुआ स्वागत,बोले पूर्व सीएम,चुनाव में रखना यही जोश


सरसावा/देवबंद-पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में भी जोश रखना। वह जिले में जगह-जगह पर जोरदार स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। चुन्हैटी हाईवे, कोलकी टोल प्लाजा, देवबंद और साधारणसिर आदि स्थानों पर सपा कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाए।

देवबंद में वह जितनी देर रहे तब तक कार्यकर्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। साधारणसिर में सुबह 11 बजे ही कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए थे, लेकिन सपा मुखिया वहां पर 1:20 बजे पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं ने अपने मुखिया को भरोसा दिलाया कि लोकसभा चुनाव में हर हाल में जीत हासिल करेंगे। कार्यकर्ताओं में इतना जोश देखकर पूर्व सीएम भी गदगद हो गए। उन्होंने कहा कि चुनाव में यही जोश और जज्बा रखना।

उधर, पूर्व सीएम के आगमन के चलते देवबंद में यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई। हालांकि प्रशासन द्वारा हाईवे से देवबंद-गंगोह बाईपास का रूट डायवर्ट किया गया था। बावजूद इसके शादी समारोह में आने वाले वाहनों के कारण इस मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। पूर्व सीएम अखिलेश यादव कार्तिकेय राणा के प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो रोड पर करीब पौने घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।गलत रूट पर निकला पूर्व सीएम का काफिला

पूर्व सीएम अखिलेश यादव के देवबंद आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। इसके बावजूद उनके देवबंद जाने वाले तय रास्ते को लेकर असमंजस हो गया। दरअसल, पूर्व सीएम अखिलेश यादव चार्टर्ड प्लेन से 12:07 बजे सरसावा हवाई पट्टी पर उतरे। यहां से उन्हें सड़क मार्ग से सरसावा होते हुए देवबंद पहुंचना था, लेकिन रास्ते भटके पायलट काफिले को सहारनपुर की तरफ लेकर बढ़ गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जब इसका पता चला तब तक उनका काफिला पिलखनी के निकट स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन तक जा चुका था। इसके बाद सभी गाड़ियों को वापस मोड़ने के लिए निर्देश मिले और निर्धारित रूट पर लाया गया।पूर्व विधायक के बेटे और बहू को दिया आशीर्वाद

दोपहर करीब 1.40 मिनट पर अखिलेश यादव फिरदौस गार्डन में पहुंचे। वह समारोह में जाने वाले गेट से पहले ही कार से उतर गए। जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने दोबारा कार में बैठाया और दूसरे रास्ते से अंदर लेकर गए। यहां पर अखिलेश यादव ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। माविया अली की माता रजिया बेगम ने अखिलेश यादव के सिर पर हाथ रखकर दुआओं से नवाजा। शादी में अखिलेश यादव करीब एक घंटा रुके। यहां पर पूर्व सीएम और बसपा सांसद फजलुर्रहमान की नजदीकियां भी चर्चा का विषय रहीं। इससे पहले स्टेट हाईवे-59 स्थित पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राव कारी साजिद के कार्यालय पर भी अखिलेश यादव का स्वागत किया गया।

ये रहे मौजूद

दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, मजलिस-ए-शूरा के सदस्य अनवारुलहक बिजनौरी, सांसद हाजी फजलुरर्हमान, पूर्व सांसद तबस्सुम हसन, विधायक नाहिद हसन, आशू मलिक, अतुल प्रधान, उमर अली खां, और चंदन चौहान, एमएलसी शाहनवाज खान, जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद, पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, संजय गर्ग, ठाकुर वीरेंद्र सिंह और काजी निजामुद्दीन, चौधरी इंद्रसैन, जगपाल दास, सरफराज खान, फैसल सलमानी, जितेंद्र राणा उर्फ बाबा, कुशल सिंह प्रधान और रामवीर राणा आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...