Meerut क्लीनिक के अंदर ही तमंचों में डाले कारतूस, क्लीनिक और मेडिकल स्टोर में मौजूद कर्मचारियों पर तान दिए तमंचे,पहले डॉक्टर के आने का समय पूछा, फिर अंजाम दी वारदात
गढ़ रोड पर न्यूरो सर्जन डॉक्टर विकुल त्यागी के क्लीनिक पर वारदात को शातिर अपराधियों ने बेखौफ तरीके से अंजाम दिया. क्लीनिक में अंदर घुसने के बाद वहां मौजूद महिला कर्मियों से डॉक्टर के बारे में जानकारी ली.
इसके बाद क्लीनिक में ही तमंचे और कारतूस निकाल कर तमंचे लोड किए. इसके बाद वहां मौजूद महिला कर्मियों और युवक को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने मेडिकल स्टोर के काउंटर में रखी रकम लूट ली और फायरिंग करके फरार हो गए.
न्यूरो सर्जन डॉक्टर विकुल त्यागी के क्लीनिक पर शाम करीब 4.30 बजे उनकी कर्मी उन्नति वर्मा, मोनी और इसी क्लीनिक में बने मेडिकल स्टोर पर दिनेश मौजूद था. इसी दौरान बदमाश हेलमेट और मास्क लगाकर क्लीनिक में घुसे थे. इन बदमाशों ने बैग भी लिया हुआ था. बदमाश ने अंदर घुसने के बाद उन्नति वर्मा से पूछा कि डॉक्टर साहब कहां है? उन्नति ने बताया कि डॉक्टर साहब तो चले गए हैं. इसके बाद लुटेरे ने सवाल किया कि क्या अब आएंगे नहीं? उन्नति ने जवाब दिया कि नहीं, अब नहीं आएंगे. इसके बाद लुटेरे ने फिर से पूछा कि डॉक्टर साहब कितने बजे से कब तक बैठते हैं? उन्नति वर्मा ने बताया कि पहर 12 से शाम चार बजे तक बैठते हैं.
पुलिस चौकसी पर सवाल
गढ़ रोड पर डॉक्टर के क्लीनिक पर बदमाशों का धावा पुलिस की चौकसी पर सवाल है. सरेशाम शहर के पॉश इलाके में इस तरह से चलती सड़क के किनारे पर वारदात खौफ पैदा करने वाली है. त्योहार को लेकर पुलिस तमाम अलर्ट और गश्त कर रही है, लेकिन जिस तरह से वारदात हुई, उससे नहीं लगता कि संदिग्धों की चेकिंग हो रही है.
लूट की घटना हुई है. पुलिस और एसओजी टीम को खुलासे के लिए लगाया गया है. बदमाशों को ट्रेस करने के लिए काम किया जा रहा है. जल्द खुलासा किया जाएगा.
पीयूष सिंह, एसपी सिटी.
सड़क के दूसरी ओर खड़ी की थी बाइक
बदमाश लूट करने के बाद तेजी से बाहर सड़क की ओर भागे थे. बदमाशों ने अपनी बाइक को सड़क के दूसरी ओर खड़ा किया था. बदमाश बाइक पर ही फरार हुए और फायरिंग भी की. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली है. बाइक रास्ते पर भी कैमरों को खंगाला जा रहा है. हालांकि अभी तक ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लगी है.
गोली मारने की धमकी देकर लूटी रकम
पुलिस की पूछताछ में उन्नति ने बताया कि यहां से बदमाश पहले क्लीनिक के बाहर की ओर गए और बारा वापस आकर क्लीनिक में ही बने मेडिकल स्टोर काउंटर पर पहुंच गए. यहां पर धमकी देते हुए कहा कि पैसा निकाल. मना किया तो बदमाशों ने कहा कि अब पैसा गे और तमंचे निकाल लिए. इसके बाद वहीं कारतूस रखकर तमंचों को लोड कर लिया और तान दिए. गोली मारने की धमकी दी और काउंटर के अंदर दराज में रखी रकम लूट ली.
एक टिप्पणी भेजें