यूपी में इन दिनों सिपाही और यूपी पुलिस के दारोगा के शर्मनाक किस्से सामने आ रहे हैं। कोई शराब पीकर उत्पात मचाता नजर आ रहा है तो कोई महिलाओं के साथ अभद्रता करते दिख रहा है। ऐसे पुलिसकर्मियों पर विभाग कार्रवाई भी कारता है लेकिन इसके बाद भी कुछ सिपाही और दारोगा अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं और विभाग की छवि को भी भूमिल करा देते हैं।
ऐसा ही एक मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है, जहां महिला वकील से दारोगा ने जमकर अभद्रता की। महिला ने इसका विरोध किया तो दारोगा उसे धमकाने में जुट गया।
मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां रहने वाली महिला अधिवक्ता के खिलाफ धारा 452, 323, 427 में मुकदमा दर्ज है। एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला अधिवक्ता ने बताया जिस फ्लैट में उसकी बहन घर बनवा रही है। एक अक्टूबर को वह बहन के साथ फ्लैट पर पहुंची तो देखा ताला खुला है। एमडीए अफसरों को फोन किया तभी प्रथम तल पर रहने वाला परिवार वहां आ गया और वीडियो बनाने लगा। उन्होंने भी वीडियो बनानी शुरू की, तभी एक व्यक्ति उनका फोन छीनकर ले गया।
वह फोन लेने उनके घर गई तो पुलिस को फोन कर बुला लिया और तोड़फोड़-मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने बिना जांच मुकदमा दर्ज कर लिया। इसकी शिकायत अफसरों से की तो विवेचक दरोगा अभद्रता पर उतर आया और आपा खो बैठा। दारोगा ने महिला वकील से कहा, तुमको अपनी इज्जत प्यारी है या नहीं। महिला ने दारोगा की अफसरों से शिकायत की है।
एक टिप्पणी भेजें