मेरठ-सिविल लाइन एवं माधवपुरम इलाकों में घंटों गुल रही बिजली ने लोगों को परेशान कर दिया। वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइन में विक्टोरिया पार्क और ईके रोड फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रही।
माधवपुरम में लोगों ने पांच से छह घंटे बिजली संकट झेला। विक्टोरिया पार्क फीडर की सुबह दस से दोपहर दो बजे तक और ईके रोड फीडर की तीन से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। शटडाउन लेकर मेंटीनेंस कार्य कराया। माधवपुरम सेक्टर-एक में महाकालेश्वर शिव मंदिर के सामने वाली गली में शुक्रवार को करीब छह घंटे लोगों ने बिजली संकट झेला। वजह फाल्ट व मेंटीनेंस बताया। शाम छह बजे शताब्दीनगर से शहर के विभिन्न इलाकों की बिजली गुल हुई।
एक टिप्पणी भेजें