मेरठ-मेडिकल क्षेत्र की रहने वाली दो नाबालिग बहनों ने पड़ोस के तीन दबंगों पर घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश करने और पिता पर हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को थाने से छोड़ दिया।
सोमवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत की तो सीओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
एक पीड़िता ने बताया कि वह कक्षा 12 की छात्रा है। तीन नवंबर को वह अपने घर पर बहन के साथ मौजूद थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले तीन दबंग युवक उनके घर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर चाची पर हमला करके फरार हो गए। बाद में पिता आरोपियों के घर पर शिकायत करने पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था, मगर दो दिन थाने में बैठाकर छोड़ दिया गया। इसके बाद से आरोपी कॉलेज जाने पर छात्रा को उठाने की धमकी दे रहे हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ सिविल लाइन को जांच करने के लिए निर्देशित किया।
एक टिप्पणी भेजें