मेरठ जिले के कैंट क्षेत्र मे अवैध निर्माण पर सील लगाने पहुंची टीम से मकान सहित उसके परिवार वालों ने मारपीट की।हाथपाई के दौरान बीच बचाव कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ भी हाथपाई की गई।हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने मकान मालिक सहित तीन लोगो को हिरासत मे ले लिया।विरोध के बीच कैंट की टीम ने पहले एवं दूसरी मंजिल को सील कर दिया।सदर बाजार क्षेत्र के कबाड़ी बाजार में गुलशन चड्ढा का भवन संख्या 259 में मकान है। उन्होंने मकान में अवैध निर्माण कराया था। जिस पर कैंट बोर्ड द्वारा पूर्व में दो बार सील लगा दी गई थी। लेकिन गुलशन चड्ढा ने सील तोड़ दी। जिसका पता चलते ही कैंट बोर्ड के सहायक अभियंता पीयूष गौतम, अवर अभियंता अवधेश कुमार व एसीएम सदर संजय कुमार के साथ कबाड़ी बाजार पहुंचे थे। कैंट बोर्ड की टीम पहली व दूसरी मंजिल पर सील लगाने की कार्रवाई कर रही थी। तभी गुलशन अपने साथ बड़ी संख्या में महिलाओं को लेकर पहुंच गया।उसने कैंट बोर्ड की टीम का विरोध किया एवं हाथपाई करनी प्रारंभ कर दी।हंगामा बढ़ने पर टीम ने पुलिसकर्मियों को मौके पर बुला लिया।पुलिस मकान मालिक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।कैंट बोर्ड के अधिकारियों ने आरोप लगाया है की भवन में मौजूद लोगों ने सील लगाने पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया।गनीमत रही की कुत्ते ने किसी को काटा नहीं।
एक टिप्पणी भेजें