किसानों द्वारा किनौनी मिल कर विरोध अभी भी लगातार जारी है। जिसे लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को सरूरपुर में किसानों ने पंचायत का आयोजन किया।
गुरुवार को गांव सरूरपुर में भाकियू द्वारा पंचायत का आयोजन किया गया।
जिसमें किनौनी मिल द्वारा बकाया भुगतान नहीं किए जाने को लेकर किसानों ने एकसुर में मिल का विरोध जताया। साथ ही बकाया गन्ना भुगतान होने पर विरोध के बावजूद नए सत्र में मिल के गन्ना केन्द्र नहीं कटने को लेकर किसानों ने विरोध जताया। गांव सरूरपुर में किसानों की पंचायत में सरधना उप जिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर, जिला गन्ना अधिकारी डॉक्टर दुष्यंत कुमार, थाना अध्यक्ष सरूरपुर देव सिंह रावत, के अलावा मिल अधिकारियों में किनोनी मिल के यूनिट हेड केपी सिंह, जीएम जयवीर सिंह, भी किसानों के बीच पहुंचे। मिल अधिकारियों के आश्वाशन पर किसान शांत हुए। हर्ष चहल, जगबीर सिंह, मान सिंह आर्य, बिनेश छुर, विनोद, वीरेंद्र, ब्रह्मजीत, मनोज, राजू, ऋषिपाल, योगेंद्र, मोनू , सोनू, बबलू, मदन आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें