मेरठ रोड पर बनाए जा रहे बाईपास के पास रखा कई कुंतल लोहे का सामान चोरी करने की घटना में शामिल बालचारी समेत एक चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने सामान बरामद किया। टाटा प्रोजेक्टस लिमिटेड कंपनी द्वारा गढ़ क्षेत्र के गांव बदररखा के पास से वाया दौताई के जंगल में होते हुए मेरठ तक बाईपास का निर्माण कराया जा रहा है।
गांव बदरखा के पास बनाए हुए गोदाम और उसके बाहर रखा कई कुंतल सरिया, अलग अलग साइज के चैनल, हुक, गाटर, जैक, प्लेट समेत अन्य छोटा कई कुंतल सामान 29 अक्तूबर की रात में चोरी हो गया था। गाड़ी में सरिया समेत लोहे का सामान लादने के दौरान हुई आहट सुनकर वहां सो रहा गार्ड और सपोर्ट स्टाफ कर्मियों की आंख खुल गई थीं। जिन्होंने इधर उधर दौड़ लगाते हुए जांच पड़ताल की तो पास के खेत मे आठ दस लोग सामान चोरी कर के ले जा रहे थे। गढ़ मेरठ रोड प्रोजैक्ट के प्रबंधक सुखवीर सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करते हुए मौके से मिली बाइक के आधार पर पुलिस चोरों की सुरागरसी करने में जुट गई थी। जिसे शनिवार को सफलता हाथ लग गई। इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह ने बताया कि बाईपास निर्माण से जुड़ा लोहे का सामान चोरी करने वाले नाजिम निवासी गांव बदरखा को एक बाल अपचारी समेत गांव के बंबे वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। जिनकी निशानदेही पर चोरी किए गए सत्ताइस सरिये, दो चैनल गार्डर, पांच जैक प्लेट, चार पाइप बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संबंधित मामले में विधिक कार्रवाई की गई है।
एक टिप्पणी भेजें