मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती प्रेमी के साथ दो दिन पहले भाग गई। परिजनों ने थाने में बेटी पर नकदी और ज्वेलरी चोरी का भी आरोप लगाया। वहीं, युवती ने इंस्पेक्टर को फोन करके बताया कि वह अपनी मर्जी से गई है।
बताया कि वह बालिग है और अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती है।
इंस्पेक्टर ने परिजनों को थाने बुलाकर पूरी बात बताई। फिलहाल मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई है।
टीपी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का उसी क्षेत्र में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने विरोध किया तो तीन दिन पहले युवती घर से भाग गई। थाने पहुंचे परिजनों ने बताया कि बेटी कहीं चली गई है और घर में रखी लाखों की ज्वेलरी, नकदी और अपने सभी कागजात भी ले गई।
आरोप लगाया कि एक युवक बेटी को अगवा कर ले गया है। पुलिस ने से तहरीर देने के लिए कहा तो परिजन बाद में आने की बात कहकर लौट गए। शनिवार को वे दोबारा थाने पहुंचे और तहरीर देकर बेटी पर नकदी और ज्वेलरी चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
इंस्पेक्टर टीपी जितेंद्र कुमार सिंह ने परिजनों को बताया कि उनकी बेटी अपनी मर्जी से गई है। यह बात अगले दिन खुद फोन कर युवती ने उन्हें बताई है। यह सुनकर परिजनों ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की। बाद में उन्हें समझा बुझाकर शांत करा दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की बरामदगी के लिए टीम लगा दी है।
एक टिप्पणी भेजें