दिनांक 17.11.2023 को थाना जानी पुलिस द्वारा क्षेत्र में
चैकिंग व गस्त के दौरान जनपद नोएडा में पंजीकृत मु0अ0स0 114/22 धारा 379
भादवि में चोरी मोटरसाईकिल से सम्बन्धित अभियुक्त को थाना जानी पुलिस द्वारा
मुखबिर की सूचना पर चोरी की गयी हीरो स्पलैण्डर मोटरसाइकिल के साथ सिवालखास
स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया चोरी मोटरसाईकिल पर अभि0 द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट
UP15DC 4162 लगायी हुई थी । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना जानी पर मु0अ0सं0
330/2023 धारा धारा 411/414/420/482 भादवि पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार
अभियुक्त को समय से माननीय न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
हमजा पुत्र इसरार निवासी ग्राम निवाडा थाना बागपत जनपद बागपत (गिर0)
बरामदगी का विवरणः-
1- मोटरसाईकिल हीरो स्पलेन्डर,
2- फर्जी नम्बर प्लेट,
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री विजय चौहान थाना जानी मेरठ ।
2. है0का0 1474 ऋषिपाल सिंह थाना जानी मेरठ ।
3. का0 3041 सुमित कुमार थाना जानी मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें