संपूर्ण समाधान दिवस का नवंबर माह के पहले शनिवार को एसडीएम सदर कार्यालय स्थित सभागर कक्ष में आयोजन किया गया। मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमार जे ने हापुड़ पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना।
लेकिन 35 समस्याओं में कुल चार शिकायतों की समस्या का समाधान हो सका। 31 फरियादियों को बिना समस्या समाधान के ही वापस लौटना पड़ा। मेरठ मंडलायुक्त ने लंबित शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
अखिल भारतीय पंचायत संगठन के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव नानक चंद शर्मा ने ग्राम पंचायत नान में सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा करने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराकर सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाए। बड़ौदा हिंदवान निवासी नीरज कुमार ने अपनी कृषि भूमि के एक पट्टे में नाम दर्ज कराने की मांग की। वहीं अनवरपुर निवासी उमेश ने अपने अनवरपुर स्थित निवास के पास बिजली के जर्जर खंभों को हटवाकर दूसरा लगवाने की मांग की। सोहनलाल ने नगर पालिका के पार्किग टेंडर की ई-टैंडरिंग को निष्पक्ष कराने की मांग की।
कुल मिलाकर 35 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे, लेकिन चार फरियादियों की समस्याओं का ही मौके पर निस्तारण हो सका। मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकता में शामिल है। ऐसे में यहां आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर एसपी अभिषेक वर्मा, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, एसडीएम सदर सुनीता सिंह, तहसीलदार जयप्रकाश, अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें