हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समीति के आह्वान पर शनिवार को सरधना के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय में ताला जड़ा और उसी के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
उधर, अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते वादकारी दिनभर परेशान रहे।
बार अध्यक्ष मलखान सिंह सैनी ने बताया कि केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर आंदोलन को गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के लिए संघर्ष किया जा रहा है। जब तक ये मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को सरधना बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर हाईकोर्ट बैंच की मांग को बुलंद किया गया। इस मौके पर सचिव अरविंद प्रताप सिंह, पूर्व बार अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, मोहम्मद दीन, प्रशांत त्यागी, नितिन चांदना, कुलदीप शर्मा, हिमेंद्र सिंह सैनी आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें