दिनांक 18.11.2023 को थाना खरखौदा पुलिस
द्वारा अभियुक्त शानू पुत्र जाहिद निवासी ग्राम महमूदपुर लाला थाना कंकरखेडा जनपद
मेरठ उम्र करीब 20 वर्ष को खरखौदा तिराहे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शानू
उपरोक्त के विरूद्ध थाना खरखौदा पर मु0अ0सं0 469/2023 धारा 498क/323/504
भा0द0वि0 व 3/ 4 दहेज अधि0 व 3 /4 मु0म0वि0स0 अधिनियम पंजीकृत है ।
अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
शानू पुत्र जाहिद निवासी ग्राम महमूदपुर लाला थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः–
1. उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना खरखौदा मेरठ ।
2. का0 2900 जुगेन्द्र थाना खरखौदा मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें