दिनांक 15.11.2023 को थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना देहली गेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 219/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त जाहिद पुत्र शौकत निवासी ऊंचा सद्दीकनगर बब्बर डेरी के बराबर में गूलर वाली गली के बराबर मे थाना लिसाडी गेट मेऱठ को गिरफ्तार किया गया है। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
जाहिद पुत्र शौकत निवासी ऊंचा सद्दीकनगर बब्बर डेरी के बराबर मे गूलर वाली गली के बराबर मे थाना लिसाडी गेट मेऱठ उम्र करीब 38 वर्ष।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0-219/2023 धारा 2/3 गैगंस्टर थाना देहली गेट मेरठ।
2.मु0अ0स0-269/2021 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना देहली गेट मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह
2.है0का0 446 देवेन्द्र
3.है0का0 1488 रविन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें