सुदेश पत्नी कंवरपाल निवासी म0न0 470 /2 ओम नगर
थाना कंकरखेडा मेरठ जनपद मेरठ द्वारा दिनांक 17.11.23 को थाना हाजा पर तहरीर
देकर सूचना दी गयी कि मेरा छोटा पुत्र राहुल जो शराब पीने का आदी था तथा नशे मे
घर पर आकर परिवार वालो के साथ लडाई झगडा व मार पीट व गाली गलौच करता
रहता था दि0 16.11.23 को शाम के करीब 6 बजे उक्त राहुल अपने बडे भाई प्रदीप के
साथ लडाई झगडा कर रहा था तथा प्रदीप को मारने के लिए चाकू लेकर पीछे भाग रहा
था प्रदीप ने अपनी जान बचाने के लिए राहुल को धक्का दे दिया जिससे राहुल जमीन पर
गिरने पर ईंट से सिर में गम्भीर चोट लगने से मृत्यू हो गयी थी । तहरीर के आधार पर
दिनांक 17.11.23 को थाना हाजा पर मु0अ0सं0 750/2023 धारा 304 भादवि बनाम
अभि0 प्रदीप कुमार उर्फ राजू पुत्र स्व0 कंवरपाल सिह नि0 म0न0 470 /2 ओम नगर
थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त प्रदीप उपरोक्त
को आज दिनांक 18.11.23 को मुखविर की सूचना पर खिर्वा फ्लाईओवर के पास से
गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
प्रदीप कुमार उर्फ राजू पुत्र स्व0 कंवरपाल सिह नि0 म0न0 470 /2 ओम नगर थाना
कंकरखेडा मेरठ जनपद मेरठ ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 750/2023 धारा 304 भादवि
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 पंकज शर्मा थाना कंकरखेडा ।
2- है0का0 121 उमेश कुमार थाना कंकरखेडा ।
3- का0 2954 अरविन्द कुमार थाना कंकरखेडा ।
एक टिप्पणी भेजें