- Meerut:-थाना गंगानगर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा अपमिश्रित व नकली QR कोड लगा अवैध अपमिश्रित मदिरा को विदेशी मदिरा बताकर बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार I | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 16 नवंबर 2023

Meerut:-थाना गंगानगर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा अपमिश्रित व नकली QR कोड लगा अवैध अपमिश्रित मदिरा को विदेशी मदिरा बताकर बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार I



 दिनांक 15.11.2023 को थाना गंगानगर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा अभियुक्त अंकित कुमार चपराना पुत्र विनेश कुमार नि0 ग्राम पाचली खुर्द थाना जानी जनपद मेरठ 250002 उम्र करीब 25 वर्ष को मय गाडी पंजीकरण सं0 UP 15 EC5553 में एक कार्टून में कुल 15 पीस विदेशी मदिरा रायल स्टेग क्वार्टर 180 ML 6 अदद बेच नम्बर 0714, 0659, 0444, 0495, 0578, 0714, रायल स्टेग हाफ 375 ML 4 अदद 0495, 0430, एक पर QR कोड नही, इम्पिरियल ब्लू क्वार्टर 180 ML - 2 अदद 0606, 0365, इम्पिरियल ब्लू हाफ 357 ML 2 अदद 0233, 0333, राकफोर्ड हाफ 375 ML – 1 अदद 72/L9, (कुल 15 पीस) सभी नकली QR कोड पर एक ही संख्या –0140020411006151318092821500193842798 अंकित है व पिठ्ठू बैग में खाली 6 हाफ, 5 क्वार्टर, 1 बोतल और 8 ढक्कन XXX रम मैजिक मुमेण्ट, विदेशी मदिरा दूकान अब्दूल्लापुर (क) दिनांक 9/11/2023 से 14/11/2023 तक कुल 5 विक्री व स्टाक के पर्चे, नगद कैस कुल 2,29,000/- बरामद हुआ के साथ गिरफ्तार किया गया I जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 319/2023 धारा 60/64/72 आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471 भादवि बनाम 1. अंकित कुमार चपराना पुत्र विनेश कुमार नि0 ग्राम पाचली खुर्द थाना जानी जनपद मेरठ 250002 उम्र करीब 25 वर्ष 2. चमन पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम चकनवाला जनपद गजरौला मो0न0 8449885177, 3. अनुज्ञापी संजय मलिक पुत्र बलवीर सिंह नि0 34 हनुमन्तपुरम कंखल हरिद्वार उत्तराखण्ड 249408 पंजीकृत किया गया । उक्त के सम्बन्ध में अभियुक्त अंकित उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-

1. अंकित कुमार चपराना पुत्र विनेश कुमार नि0 ग्राम पाचली खुर्द थाना जानी जनपद मेरठ 250002 उम्र करीब 25 वर्ष

मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त –

1. चमन पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम चकनवाला जनपद गजरौला 

2. संजय मलिक पुत्र बलवीर सिंह नि0 34 हनुमन्तपुरम कंखल हरिद्वार उत्तराखण्ड 249408

बरामदगी:-

1. विदेशी मदिरा रायल स्टेग क्वार्टर 180 ML 6 अदद बेच नम्बर 0714, 0659, 0444, 0495, 0578, 0714 

2. विदेशी मदिरा रायल स्टेग हाफ 375 ML 4 अदद 0495, 0430, एक पर QR कोड नही, 

3. विदेशी मदिरा इम्पिरियल ब्लू क्वार्टर 180 ML - 2 अदद 0606, 0365, 

4. विदेशी मदिरा इम्पिरियल ब्लू हाफ 357 ML 2 अदद 0233, 0333, 

5. विदेशी मदिरा राकफोर्ड हाफ 375 ML – 1 अदद 72/L9, (कुल 15 पीस), 

6. बैग में खाली 6 हाफ, 5 क्वार्टर, 1 बोतल और 8 ढक्कन XXX रम मैजिक मुमेण्ट, 

7. विदेशी मदिरा दूकान अब्दूल्लापुर (क) दिनांक 9/11/2023 से 14/11/2023 तक कुल 5 विक्री व स्टाक के पर्चे, 

8. एक अदद वाहन पंजीकरण संख्या UP 15 EC 5553, 

9. एक मोबाइल OPPO कम्पनी, 

10. नगद कैस कुल 2,29,000/-

अभियुक्त अंकित उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –

1. मु0अ0सं0 319/2023 धारा 60/64/72 आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471 भादवि, 

गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम पतेः-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार शाही थाना गंगानगर जनपद मेरठ I

2. उ0नि0 शिव कुमार गौड थाना गंगानगर जनपद मेरठ I

3. है0का0 1835 संदीप कुमार थाना गंगानगर जनपद मेरठ I

4. का0 2829 अरविन्द थाना गंगानगर जनपद मेरठ I

5. का0 1279 अंकित पवांर थाना गंगानगर जनपद मेरठ I

6. का0 1437 चन्द्रप्रकाश थाना गंगानगर जनपद मेरठ I

आबकारी टीम :-

1. प्रणव कुमार पाण्डेय आबकारी निरीक्षक सैक्टर 4,

2. प्रधान आब0 सिपाही मनीष बालियान 

3. आब0 सिपाही पप्पू कुमार 

4. आब0 सिपाही अरुण कुमार

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...