मेरठ विकास प्राधिकरण की मेगा ई-नीलामी शनिवार से शुरू हो गई। नीलामी को अब एक दिन और बढ़ाते हुए सात नवंबर तक कर दिया गया है। 24 घंटे बोली लगा सकेंगे। ऐसे में लोग अपनी सुविधानुसार रात में भी बोली लगा सकेंगे।
मेडा के विशेष कार्याधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि 601 संपत्तियों को ई-नीलामी में रखा गया था। इसमें नीलामी के लिए 2062 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इस दौरान 338 ही संपत्तियां रहीं, जिनके लिए ईएमडी जमा कराया गया। ऐसे में अन्य संपत्तियों की ईएमडी जमा न होने से बोलीदाताओं को बिड लगाने से बाहर कर दिया गया है। शनिवार से 338 संपत्तियों के लिए 2062 बोलीदाता ने बोली लगानी शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें