समाजवादी पार्टी के नेता एवं खुर्जा के पूर्व विधायक बंशी पहाड़िया को आ संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने जेल भेज दिया. पहाड़िया इसी मामले में जारी गैर जमानती वारंट पर हाजिर होने पहुंचे थे.
इस दौरान विशेष न्यायालय एमपी/ एमएलए के न्यायाधीश विनय कुमार सिंह ने उन्हें जेल भेज दिया.
विशेष लोक अभियोजक हितेन्द्र वर्मा ने बताया कि 7 अप्रैल 2009 को जहांगीरपुर कोतवाली में पुलिस ने आ संहिता के उल्लंघन का मुकदमा बंसी सिंह पहाड़िया के खिलाफ दर्ज कराया था. आरोप था कि जहांगीरपुर के मोहल्ला अंसारियान मदरसे में कांग्रेस के गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट के प्रत्याशी रमेश चंद तोमर के पक्ष में बिना अनुमति के चुनाव प्र किया जा रहा था.
लगातार समन के बाद भी बंशी पहाड़िया न्यायालय में हाजिर नहीं हुए. अभियोजके के अनुसार 26 अक्तूबर को भी हाजिर होने की जगह पहाड़िया ने तोड़ मरोड़कर चिकित्सीय प्रमाणपत्र तैयार करके प्रस्तुत करा दी, जबकि पूर्व में कोई मेडिकल प्रपत्र नहीं दिया गया. गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद हाजिर होने पर एमपी/ एमएलए की विशेष अदालत के न्यायधीश विनय कुमार सिंह चतुर्थ ने बंसी पहाड़िया को जेल भेज दिया.
मुकदमे में ये थे नामजद
बिना अनुमति चुनाव प्र में बंशी पहाड़िया, विकास तोमर, देव प्रकाश शर्मा, मुख्त्यार सिंह, हाजी नईम, रफीक कुरैशी, मोबीन अंसारी, अनिल मीणा, संजय मीणा आदि पर धारा 188 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
एक टिप्पणी भेजें