दिनांक 18.11.2023 को थाना लिसाडी गेट
पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त माजिद पुत्र शनीफ निवासी ऐ-वन कालोनी
, हुमांयुनगर थाना लोहिया नगर जिला मेरठ स्थायी पता ग्राम हाजीपुर थाना खऱखोदा
जनपद मेरठ उम्र 29 वर्ष गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 1100 ग्राम अवैध गांजा
बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त माजिद उपरोक्त के विरुद्ध थाना
लिसाडी गेट मेरठ 646/2023 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ
अधिनियम 1985 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त माजिद उपरोक्त को समय से माननीय
न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
माजिद पुत्र शनीफ निवासी ए-वन कालोनी, हुमांयूनगर थाना लोहिया नगर जिला मेरठ
स्थायी पता ग्राम हाजीपुर थाना खऱखोदा जनपद मेरठ उम्र 29 वर्ष ।
बरामदगी का विवरणः-
1100 ग्राम अवैध गांजा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 उ0नि0 विपिन नेगी
2. का0 1929 ऋषि
3. का0 687 अंशुल चौधरी
4. का0 2499 पंकज कुमार
5. का0 1584 विपिन कुमार
6. का0 1877 अतुल कुमार
एक टिप्पणी भेजें