- IPS अफसर बनने के लिए कद और वजन कितना होना चाहिए? | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 20 नवंबर 2023

IPS अफसर बनने के लिए कद और वजन कितना होना चाहिए?

 ई दिल्ली (IPS Physical Eligibility). संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा पास करके आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस अफसर जैसे पदों पर सरकारी नौकरी की जा सकती है (Sarkari Naukri).

जहां आईएएस अफसर बनने के लिए किसी फिजिकल टेस्ट को पास करने की जरूरत नहीं होती है, वहीं आईपीएस में भर्ती के लिए कद, वजन संबंधी योग्यताएं पास करनी पड़ती हैं.

आईपीएस अफसर बनना आसान नहीं है. इसके लिए न सिर्फ कठिन परीक्षा पास करनी पड़ती है (IPS Exam), बल्कि कई अन्य पैरामीटर्स पर भी खरा उतरना होता है (IPS Officer Requirements). अगर आप आईपीएस अफसर बनना चाहते हैं तो जानिए फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए किस तरह की तैयारी करनी पड़ेगी.

IPS अफसर का वर्क प्रोफाइल क्या है?
आईपीएस अफसरों पर कानून व्यवस्था संभालने की अहम जिम्मेदारी होती है (IPS Officer Work Profile). उन्हें सुनिश्चित करना होता है कि उनके इलाके में किसी तरह के अपराध, लूट, डकैती, चोरी आदि की घटनाएं न हों. उन्हें जनता का ख्याल रखना होता है. आईपीएस अफसरों का वर्क शेड्यूल काफी सख्त होता है और उन्हें मुश्किल हालात में भी काम करना पड़ सकता है.

आईपीएस के लिए तय की गई शारीरिक योग्यता (IPS Physical Eligibility)

कैटेगरीआईपीएस शारीरिक योग्यता (पुरुष)आईपीएस शारीरिक योग्यता (महिला)
आईपीएस कद

165 सेमी

एसटी के लिए 160 सेमी

150 सेमी

एसटी के लिए 145 सेमी

छाती

कम से कम 84 सेमी

फुलाकर 5 सेमी

कम से कम 79 सेमी

फुलाकर 5 सेमी

आंखों की रोशनी6/6 या 6/9 (दूर की नजर)6/12 या 6/9. पास की नजर के लिए J1

पुलिस अफसर का वजन कितना होना चाहिए (Police Officer Weight Requirements)?
भारतीय पुलिस सेवा में अफसर बनने के लिए वजन संबंधी नियम निर्धारित नहीं किए गए हैं. हालांकि उनके लिए खुद को मेंटेन रखना जरूरी है. उन्हें आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान कई तरह के फिजिकल टेस्ट देने होते हैं, जिनके लिए उनका फिट होना अनिवार्य है. सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी के ट्रेनिंग प्रोग्राम में उन्हें फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग व सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी जाती है (IPS Training).

इन मेडिकल टेस्ट के बाद मिलेगी सरकारी नौकरी
देश की सर्वोच्च सरकारी नौकरी में से एक, आईपीएस यानी भारतीय पुलिस सेवा जॉइन करने के लिए उम्मीदवारों को कई फिजिकल टेस्ट देने होते हैं (IPS Physical Test). इनमें अयोग्य होने की स्थिति में सरकारी नौकरी मिलना नामुमकिन है (Government Jobs in India)-

1- ब्लड प्रेशर- उम्मीदवार का अपनी आयु के हिसाब से सामान्य ब्लड प्रेशर होना चाहिए.

2- स्पीच- उम्मीदवार को बोलने संबंधी यानी हकलाने जैसी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

3- सुनने की क्षमता- उम्मीदवार को सुनने संबंधी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. ईयर कैविटी भी सामान्य होनी चाहिए.

4- विजन- उम्मीदवार का विजन स्टीरियोस्कोपिक होना चाहिए और नाइट ब्लाइंडनेस जैसी परेशानी नहीं होनी चाहिए.

5- प्रेगनेंसी- महिला पुलिस अफसरों को मेडिकल टेस्ट के दौरान गर्भवती नहीं होना चाहिए.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...