आलम ये है कि चीन में इसकी सेल iPhone से भी ज्यादा है. 9To5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर से काउंटरपॉइंट सर्वे में बताया गया है कि Huawei की बिक्री में 83 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि एपल की सेल में महज 11 का इजाफा हुआ है जो इसकी तुलना में काफी कम है.
Huawei ने कुछ समय पहले चीन में Huawei Mate 60 सीरीज लॉन्च की है. इसके तहत 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिसमें Huawei Mate 60 और Huawei Mate 60 Pro शामिल है. कंपनी के Mate 60 स्मार्टफोन की लोग खूब खरीद रहे हैं और लोकल मीडिया कवरेज की वजह से ये iPhone को भी पीछे छोड़ चुका है.
फोन में क्या हैं स्पेक्स
Huawei Mate 60 Pro में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48MP का मेन कैमरा, 40 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 48 MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. फोटोग्राफी के लिहाज से ये स्मार्टफोन बढ़िया है. मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी, 12GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. Mate 60 HarmonyOS 4 पर काम करता है. स्मार्टफोन Kirin 9000S ( 7nm ) चिप पर काम करता है.
प्राइस की बात करें तो कंपनी ने Huawei Mate 60 को कंपनी ने 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 12GB + 256GB, 12 GB + 512GB और 12 GB RAM + 1 TB शामिल है. मोबाइल फोन की कीमत 5,499 युआन, 5,999 युआन और 6,999 युआन (क्रमश: 65,584 रुपये, 71,542 और 83,468 रुपये)है.
बता दें, भारत में कंपनी ने 3 साल बाद कमबैक किया है. कुछ समय पहले Huwaei के सब-ब्रांड Honor ने भी भारत में Honor 90 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और 200MP का कैमरा मिलता है.
एक टिप्पणी भेजें