- Crime News: बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता पटेल से 50 लाख की डिमांड, व्हाट्सएप पर महिला ने अश्लील फोटो भेजी, पैसे नहीं दिया तो सार्वजनिक कर बर्बाद कर दूंगी | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 22 नवंबर 2023

Crime News: बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता पटेल से 50 लाख की डिमांड, व्हाट्सएप पर महिला ने अश्लील फोटो भेजी, पैसे नहीं दिया तो सार्वजनिक कर बर्बाद कर दूंगी

 बिहार के पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता वृषिण पटेल सेक्सटॉर्शन के शिकार बनाया जा रहा था। वृषिण पटेल को एक महिला ने व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजकर 50 लाख रुपये की डिमांड की है।

यह रुपये ब्लैकमेलर ने मांगी है और धमकी दी है कि अगर रुपये नहीं दोगे तो अश्लील फोटो को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

इससे तुम्हारा राजनीतिक भविष्य बर्बाद हो जाएगा। इधर, पूर्व मंत्री ने इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने ईओयू को लिखित शिकायत में बताया है कि करीब दो महीने पहले एक महिला कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित मेरे आवास पर मिलने आई थी। मेरे स्टाफ से महिला ने कहा कि मुझे मंत्रीजी से मिलना है।

स्टाफ ने कहा अभी मंत्री जी व्यस्त हैं, वह नहीं मिल सकते हैं। महिला नहीं मानी जिद करने लगी। इसके बाद स्टाफ ने महिला को मुझसे मिलवा दिया। महिला ने कहा कि मैं विधायक बनना चाहती हूं। इस पर मैंने कहा कि विधायक बनना इतना आसान नहीं है। अगर राजनीति में दिलचस्पी है तो पार्टी से जुड़ जाएं। इसके लिए आपको पार्टी कार्यालय आकर सदस्यता ग्रहण करनी होगी।

इसके बाद महिला चली गई। उसके कुछ दिन बाद मैं अपनी कार से हज भवन से एयरपोर्ट वाली सड़क होते बेली रोड की ओर जा रहा था। एक जगह रुका तो अचानक आरोपी महिला वहां पहुंच गई। कहा कि पास ही मेरा घर है। चाय पीने के लिए चलें। मैंने पहले काफी मना किया फिर उसने जिद की मैं उसके घर चला गया।

मैंने महिला से पूछा कि पति कहां हैं? उसने कहा काम से बाहर गए हैं। घर में उस वक्त दो लड़कियां भी थीं। पूछने पर महिला ने बताया कि दो बहनें हैं। इसके बाद महिला चाय बनाने किचेन गई। इसी बीच वहां मौजूद दोनों लड़कियां मेरे सामने ही अपने कपड़े उतारने लगीं। मैंने दोनों को डांट फटकार लगाई इसके बाद वहां से निकल गया।

उधर, अब इस घटना के दो माह बाद 26 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को दो अलग-अलग नंबर से मेरे मोबाइल पर कॉल आया। कहा गया कि आपके पास दो लड़कियां गई थीं। जिनके साथ आपने अश्लील हरकतें की थीं।

इसके बाद फिर मेरे मोबाइल पर दो नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने मेरे वाट्सएप पर अश्लील तस्वीर भेजी। यह तस्वीर पूरी तरह से फर्जी थी। इसके बाद इसी तस्वीर के आधार पर 50 लाख रुपये की डिमांड की गई। ब्लैकमेलर ने कहा कि 50 लाख नहीं देने पर राजनीतिक कैरियर को बर्बाद कर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...