पढ़ाई के तनाव में नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. बुधवार सुबह उसका शव पंखे से लटका मिला.
नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करने के बाद एक बीटेक के छात्रा ने आत्महत्या कर ली.
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी ने बताया कि एनआईईटी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. होस्टल के छात्रों ने बताया कि वो पढ़ाई को लेकर तनाव में था. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. मृतक मूल रूप से बिहार के सीतागढ़ी का रहने वाला था. जो ग्रेटर नोएडा के एनआईईटी कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि मृतक छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके परिजनों के पहुंचने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मृतक छात्र के दोस्त ने बताया कि वह पढ़ाई के दबाव के चलते काफी परेशान था. वह म्यूजिक (संगीत) में कैरियर बनाना चाहता था लेकिन परिजन उसे पर इंजीनियर बनने का दबाव बना रहे थे. पढ़ाई में उसका मन नहीं लगता था जिसके चलते उसने पढ़ाई के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
एक टिप्पणी भेजें