Fake Garlic In China Viral Video: इंटरनेट पर एक दिमाग हिला देने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें आपको ऐसा नजारा दिखने वाला है, जिसे देखने के बाद आपको यकीन ही नहीं होगा।अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह वीडियो चीन का है। वीडियो में दिख रहा शख्स चीन के बारे में एक ऐसी सच्चाई बता रहा है, जिसके बाद आप चीन को डुप्लीकेट की दुकान कहने लगेंगे।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में शख्स आपको लहसुन दिखाएगा, जो चीन में बना हुआ नकली लहसुन है। इस नकली लहसुन को दिखाकर शख्स इसे ना खरीदने की अपील कर रहा है और असली-नकली लहसुन में फर्क भी बता रहा है। ऐसे में इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिमाग एकदम से हिल जाएगा और आप जब नकली और असली लहसुन में फर्क देखेंगे तो आपको भी देख हैरानी होगी। अगर इंसान इसे ध्यान ना दे तो वह इनके धोखधड़ी शिकार हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें