जिले में कल दोपहर बाद एक किशोरी को घर में अकेले पाकर दो लोगों ने जबरन दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
खागा कोतवली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करने के साथ घर में मवेशी पाल कर जीवन निर्वाह करता है। रविवार की शाम परिजन मवेशियों को चारा लेने चले गए। घर में बेटी अकेली थी। इस दौरान पड़ोस में ही रहने वाले फारूक और आरिफ घर के भीतर घुस गए और लड़की से छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने जबरदस्ती करते हुए किशोरी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। किशोरी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे। इससे पूर्व घटना को अंजाम देकर किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों मौके से भाग निकले।
पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिलते ही घर पहुंचे। परिजनों से लड़की ने रोते हुए अपने साथ हुए वारदात बताई। इस पर परिजन पीड़िता को साथ लेकर खागा थाने पहुंचे और पूरे घटना को बताते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने सोमवार को बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में मारपीट की घटना सामने आई है। जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें