बिजनौर: यूपी के बिजनौर जिले से हत्या की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पति ने पत्नी को संतुष्ट करने के लिए अपनी प्रेमिका का क़त्ल कर दिया। कहा जा रहा है कि प्रेमिका के क़त्ल में प्रेमी के साथ-साथ उसकी पत्नी और मां का भी हाथ था।
वही तहकीकात के चलते पुलिस को शाहजांह के अवैध संबंधों के बारे में पता चला। पुलिस ने उसके फोन को सर्विलांस पर लगाया तथा पता चला कि गांव के ही रहने वाले तस्लीम नाम के शख्स से उसके प्रेम संबंध थे। पुलिस ने शक के आधार पर तस्मील को हिरासत में लिया तथा उससे पूछताछ की गई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस को पूछताछ में अपराधी तस्लीम ने बताया कि उसका शाहजहां से लगभग 5 वर्षों से प्रेम संबंध था। जैसे ही इस बात का पता घरवालों को लगा तो उन्होंने मेरी शादी नन्ही नाम की लड़की से कर दी। मगर मैं नन्ही से अधिक शाहजहां को प्यार करता था। जब नन्ही को मेरे और शाहजहां के प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो उसने मुझसे झगड़ा करना शुरू कर दिया। बात नौबत तलाक तक आ गई।
वही इस वजह से मैंने अपनी पत्नी को संतुष्ट करने के लिए अपनी मां और पत्नी के साथ मिलकर शाहजहां को मारने की योजना बनाई। जिससे मेरा घर बर्बाद न हो तथा प्लान के तहत 1 नवंबर को मैंने शाहजहां को खेत में मिलने के लिए बुलाया तथा तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी। घटना में प्रयुक्त तमंचा अपनी पत्नी और मां को दे दी और बेंगलुरु चला गया। इस मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य अपराधी तस्लीम निवासी मालवा, उसकी पत्नी नन्ही एवं मां खातून को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुई सास-बहू की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं।'शर्म नहीं आती और कितना नीचे गिरोगे..', CM नीतीश के बयान पर PM मोदी ने बोला हमलादेश के अलग-अलग राज्यों में एनआईए के छापे, जम्मू से हिरासत में लिए गए रोहिंग्या
एक टिप्पणी भेजें