नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना इलाके में स्क्रैप कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार बदमाशों ने कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग कर फरार हो गए. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि के दौरान लगभग 1 बजे वेलकम के ओ ब्लॉक में फायरिंग की सूचना मिली, सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि वह ब्लॉक के 81 नंबर फ्लैट में अबरार अहमद परिवार के साथ रहते हैं. उनका स्क्रैप का कारोबार है. सोमवार रात तकरीबन 1:00 बजे स्कूटी पर आए दो लड़कों ने उनके घर के बाहर फायरिंग कर फरार हो गए, रानी मत रहेगी एक्सपायरी में किसी को गोली नहीं लगी, क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से मौके की जांच कराई गई तो मौके से तीन खाली खोकर बरामद हुए.पूछताछ में अबरार अहमद ने बताया कि उनके मोबाइल पर कॉल कर कुछ दिन पहले 50 लाख रुपए की डिमांड की गई थी, कॉल करने वाले ने दावा किया कि वह हाशिम बाबा गिरोह की ओर से फोन कर रहा है. डीसीपी का कहना है कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस टीम आरोपियों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही हैं.
एक टिप्पणी भेजें