राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज जोधपुर की अपनी परंपरागत सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। कांग्रेस के दिग्गज नेता ने अन्य नेताओं की तरह नामांकन के लिए कोई रैली नहीं निकाली।
-
नामांकन भरने से पहले वह मंडोर स्थित अपनी बड़ी बहन के घर गए और बहन का आशीर्वाद लिया। बड़ी बहन और परिवार के अन्य सदस्यों ने टीका लगाकर उनका स्वागत किया। इसक बाद उन्होंने सुबह 11:50 बजे सरदारपुरा रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर गहलोत के भतीजे जसवन्त सिंह और राजेंद्र सोलंकी भी मौजूद थे।
सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अशोक गहलोत ने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाएगी। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल के बाद भी उनकी सरकार के खिलाफ किसी तरह की सत्ता विरोधी लहर नहीं है। इतिहास में पहली बार राज्य में ऐसी सरकार है जिसके खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। यह हमारे लिए, हमारी सरकार और कांग्रेस के लिए गर्व की बात है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें