एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि जीरकपुर पुलिस ने बुधवार को लवजीत सिंह और परमजीत सिंह नामक गैंगस्टरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को बठिंडा पुलिस तलाश रही थी। एसएसपी ने बताया कि लवजीत सिंह नामक गैंगस्टर ने ही माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर उर्फ मेला की हत्या की थी।एसएसपी ने बताया कि जैसे ही बठिंडा पुलिस को सूचना मिली कि हरजिंदर की हत्या करने वाले गैंगस्टर लवजीत को जीरकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद तुरंत बठिंडा पुलिस की टीम जीरकपुर के लिए रवाना कर दी गई, जो आरोपी लवजीत और परमजीत को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर बठिंडा में पूछताछ करेगी। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा कि वारदात का मकसद क्या था और उस दौरान उनके साथ और कौन थे?
=
गैंगस्टर अर्श डल्ला का साथी दो पिस्तौल समेत गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि थाना रामां एरिया से जिला पुलिस ने गैंगस्टर अर्श डल्ला के साथी हरजीवन सिंह निवासी गांव चीमा जिला संगरूर को दो पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हरजीवन से पूछताछ के बाद परमजीत सिंह निवासी भीखी जिला मानसा और गैंगस्टर अर्श डल्ला को भी नामजद किया है। यह वही परमजीत है, जिसे मेला की हत्या के मामले में जीरकपुर पुलिस ने लवजीत के साथ गिरफ्तार किया है।
पैसों की खातिर करते थे गैंगस्टर अर्श डल्ला के लिए काम
सूत्रों से जानकारी मिली है कि जीरकपुर पुलिस की ओर से मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया शूटर लवजीत सिंह, परमजीत सिंह और बठिंडा पुलिस की ओर से पकड़ा गया आरोपी हरजीवन सिंह रुपये की खातिर गैंगस्टर अर्श डल्ला के लिए काम कर रहे थे। जानकारी मिली है कि गैंगस्टर हरजीवन सिंह विदेश में बैठे गैंगस्टर अर्श डल्ला का नाम लेकर व्यापारियों को फोन कर रंगदारी मांगता था। रंगदारी न देने की सूरत में उनको जान से मारने की भी धमकी देता था। हरजीवन ने बताया कि रंगदारी न देने पर शूटर लवजीत और परमजीत की मदद से डराया और धमकाया जाता था।
विदेश में बैठा गैंगस्टर अर्श डल्ला अपने गैंग का विस्तार करने के लिए मध्यम वर्ग के परिवारों से संबंधित युवकों को गैंग में शामिल करता था। किसी भी वारदात के लिए अर्श डल्ला विदेश से फोन कर अपने शूटरों के लिए हथियारों का प्रबंध करता था। आरोपियों से बरामद हथियार मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से मंगवाए गए थे। आरोपियों से बरामद किए हथियारों की पुलिस गहराई से जांच कर रही है।
बाइक चालक को ढूंढ रही पुलिस
सूत्रों के मुताबिक माल रोड एसोसिएशन अध्यक्ष हरजिंदर पर गोली चलाने वाला शूटर लवजीत पकड़ा जा चुका है लेकिन शनिवार को वारदात के समय बाइक चलाने वाला नहीं पकड़ा गया। अब पुलिस लवजीत के जरिये उसके साथी तक पहुंच सकती है।
एक टिप्पणी भेजें