भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद महेश गिरी के विरुद्ध पूरा जैन समाज लामबंद है।शनिवार को जैन समाज ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र भेजा। समाज के लोगों का कहना है कि महेश गिरी जैन समाज को सनातन धर्म से अलग करने की साजिश रच रहे हैं।प्रधानमंत्री से महेश गिरी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज एक्शन लेने की मांग की है और कहा की यदि एक्शन नहीं हुआ तो जैन समाज बड़ा आंदोलन करेगा।उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में समाज की बैठक में रालोद राष्ट्रीय सचिव प्रतीक जैन ने कहा कि रालोद जैन समाज को समर्थन देते हैं। गिरनार जी प्रकरण को लेकर भाजपा के पूर्व एमएलए महेश गिरी सहित अन्य लोगों ने जो भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं रालोद उसके विरोध में हैं। सरकार ऐसे लोगों को अरेस्ट करे, भाजपा से बर्खास्त किया जाए। साधु, संतों का अपमान या जा रहा है ये कैसा सनातन संस्कृति है गिरनार जी प्रकरण में महेश गिरी के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद कर रहे कवि सौरभ जैन सुमन को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इन्हें सुरक्षा दी जाए। अगर सौरभ जैन को कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार पुलिस, प्रशासन होगा सम्मेद शिखर आंदोलन संरक्षक सुदीप जैन ने कहा कि सरकार इस मामले का संज्ञान ले और जो लोग समाज को लड़ाने का कार्य कर रहे हैं। इस तरह अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं उन पर संगीन धाराओं में एक्शन लिया जाए। 2013 में भी हमारे साधु जी पर इसी तरह हमला हुआ था। तो क्या सरकार उस घटना के पुर्नरावृत्ति का इंतजार कर रही है। पूरे मामले में अभी सरकारी या आधिकारिक रूप से किसी ने भी कोई कदम नहीं उठाया। हमारी सुनवाई नहीं हुई तो आगे बड़ा आंदोलन करेंगे। बताया कि 400 साधुओं ने मिलकर एक बड़ी सभा शुक्रवार को हुई है। ज्ञानमती माता के साथ हस्तिनापुर में बैठक हुई है।कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा कि महेश गिरी ने गिरनार जी पर्वत पर कब्जा किया हुआ है। सनातन और जैन धर्म के बीच में बड़ी खाई की साजिश रची जा रही है। हम उसका विरोध करते हैं। हमारा अहिंसक आंदोलन है, जैन समाज कभी किसी का अहित करने का सोचता भी नहीं है, हम अपने अर्घ्य में विश्व कल्याण की कामना करते हैं। ऐसे में हमें मारने की धमकी दी जा रही है। यह झगड़ा केवल महेश गिरी के मार्फत हो रहा है।सौरभ जैन सुमन ने कहा कि जैन समाज किसी राजनीतिक दल के विरोध नहीं है बल्कि उस मंशा के विरुद्ध है जिसमें जैन समाज को सनातन से अलग करने की साजिश रची जा रही है। यह कार्य पूर्व भाजपा सांसद महेश गिरी द्वारा गिरनारजी पर आधिपत्य स्थापित कर की जा रही है। भगवान नेमिनाथ जी जो जैन समाज के 22वें तीर्थंकर हैं नेमिनाथ जी कृष्ण जी के चचेरे भाई हैं। किसी के दादा के मरने से भगवान नेमिनाथ के मोक्ष की तुलना बहुत तुच्छ सोच है।
about me
![about me](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjmcpy-XmDlLLFMHwm0ZuXkVWs3q4B0VuPrkN2IviUAVDDwxfg8LqkSK3FstwxqHa668nFGoH0WUKJhyphenhyphenRbXCekNV5eTwUyydQoBqb3KGzzdbOpe2DENrFujRUAQeTeEbk43xcsej3EJswXK/s1600/pexels-photo-25090.jpg)
![Your Picture](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhersZxUWPkd-SPX9zph02l2ySfeUDJcq1KnVA-UCcJxjKMflF2ams1iew_KBPJZ8YOjCErNcbPKZf24lC7YZxZzSspopDeOwkFSY0UNJqJbqKmhgJPJB-2ZXCQ8-y540rJ40xMfEtzszZA/s1600/person.jpg)
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
लोकप्रिय पोस्ट
-
महंत राजू दास द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को लेकर दिए गए बयान को लेकर सपा में उबाल आ गया। गुरुवार को सपा नेताओं ने क...
-
प्रेम विवाह करने वाले युवक को हिरासत में लेने के बाद छोड़ने की एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एं...
-
पहले चोर बंद घरों की तलाश में इलाकों में घूमकर रेकी करते थे। अब वे सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। आजकल लोग कहीं भी घूमने जाते हैं तो पल-...
-
मेरठ। देहली गेट थाने के सामने सरेबाजार बैट्री फटने से ई-रिक्शा में आग लग गई। ई-रिक्शा में बैठा एक छात्र झुलस गया। वहीं, चालक और अन्य दो यु...
-
आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की लत में बुरी तरह फंस चुकी है। इस आभासी दुनिया में दोस्ती करते समय लोग एक-दूसरे की सही जानकारी लेने की जहमत ...
-
देश की राजधानी दिल्ली मेंबुधवार (22 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय के सामान्य तापमान से 1.8 डिग्री...
एक टिप्पणी भेजें