मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र स्थित गोट गांव के पास आज सुबह पुलिस की युवा पीतल व्यापारी सऊद राशिद के हत्यारों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक 10 हजार रुपये के इनामी आरोपित सोहराब के पैर में गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपितों ने मंगलवार देर रात थाना कटघर क्षेत्र के एकता काॅलोनी निवासी पीतल व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना कटघर के मोहल्ला एकता विहार निवासी युवा पीतल व्यापारी सऊद राशिद (25 वर्ष) की मंगलवार देर रात्रि गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव घर के पास ही खाली प्लाॅट में मिला था। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एकता विहार में ही रहने वाले आरोपित सोहराब और उसके साथी सलमान के खिलाफ हत्या के आरोप में बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने आगे बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार सुबह पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना कटघर क्षेत्र स्थित गोट गांव के पास बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस टीम को देख बदमाश तमंचे से पुलिस के ऊपर गोली चलाकर भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायर किया तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल हुए आरोपितों की पहचान सोहराब के रूप में हुई। घायल आरोपित सोहराब को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा मुठभेड़ के दौरान मौके से पुलिस को चकमा देकर भाग रहे दूसरे आरोपित सलमान काे भी पुलिस ने पीछा करके दबोच लिया। दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है।
एक टिप्पणी भेजें