नगर स्थित बिजलीघर के समीप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दो गायों से लदी एक टाटा मैक्स गाड़ी को पकड़ लिया और थाने ले गाए। गाड़ी में मौजूद दो लोग फरार हो गएख् जबकि एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बजरंगदल के जिला कार्याध्यक्ष हरविंदर छाबड़ा ने तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार की दोपहर उन्हें सूचना मिली कि एक गाड़ी नंबर यूपी12सीटी1821 में दो गायों को लादकर ले जाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर के समीप गाड़ी को रोक लिया और गायों से संबंधित जानकारी की। जिस पर गाड़ी में मौजूद व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और मौका पाते ही फरार हो गए। कार्यकर्ताओं ने एक युवक को दबोच लिया और थाना ले आए। जहां पर खड़ी गायों को देखकर सन्नी मलिक नाम का किसान आया और उनमें से एक गाय को अपनी बताने लगा। कहा कि उसकी गाय कुछ दिन पूर्व जैन मंदिरों के समीप चराते समय चोरी हो गई थी। उसकी तहरीर भी जंबूद्वीप चौकी पर दी गई थी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। थाना प्रभारी रमेश चंद शर्मा का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें