दिल्ली के मंगोलपुरी वाई ब्लॉक के पास एक नाले से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नजदीक के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी वाई ब्लॉक के चौक के पास नाले से संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव मिलने की खबर सनसनी फैल गई. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. इस दौरान मौके पर क्राइम टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर सभी साक्ष्य जुटाए. बताया जा रहा है कि बरामद शव एक पुरुष का है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.अभी तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शव नाले के किनारे कैसे पहुंचा. लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदि होगा और नशा करने के लिए वह नाले के किनारे गया होगा. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. खैर ये अब जांच विषय है कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई ?फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है और मामले में आगे की विधिक कार्यवाही में जुट
गई है. पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश में जुटी है.
एक टिप्पणी भेजें