थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम व स्वाट टीम ट्रांस हिण्डन ने शनिवार को चार दिन पहले पैट्रोल पम्प कर्मचारीयों से 9.56 लाख का कैश की लूट करने वाले 05 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से लूटे गये 4.70 लाख रुपये नकद, 01 पिस्टल देशी मय 02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद की गई है।
पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) शुभम पटेल ने बताया कि 07 नवम्बर को थाना इंदिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत स्थित पैट्रोल पम्प के कर्मचारियों से मंगल चौक के पास कैश जमा कराने जाते समय 02 अज्ञात बाइक सवारों ने 9.56 लाख रुपये कैश की लूट की थी। थाना इंदिरापुरम पर वादी दीपक कुमार की लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। प्रकऱण की गंभीरता को देखते हुए घटना के सफल अनावरण के लिए टीमें गठित की गयी थीं।
घटना में थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम व स्वाट टीम ट्रांस हिण्डन ने सर्विलांस, मैनुअल मुखबरी, सीसीटीवी फुटेज व साक्ष्य एकत्र करते हुए द हिण्डन बैराज के निकट गांव कनावनी के पास पुलिस मुठभेड के दौरान घटना को कारित करने वाला मुख्य अभियुक्त अमित पाल उर्फ मोनू निवासी हरवंश नगर थाना नंदग्राम को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया था। साथ ही लूट की घटना में शामिल राहुल निवासी चक्की वाली गली हरवंश नगर, राजेश निवासी पार्वती धर्मशाला के पीछे घुकना संदीप निवासी हरवंशनगर, यश कुशवाहा निवासी पीला क्वार्टर लोहिया नगर को छजारसी कट दिल्ली मेरठ हाइवे से गिरफ्तार किया। घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त अभिषेक उर्फ लैपर्ड की तलाश की जा रही है।
मुठभेड मे गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त अमित उर्फ मोनू व अन्य से पूछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आये कि मुख्य अभियुक्त अमित उर्फ मोनू दुहाई के पास सिगरेट फैक्टरी गुलडेहर में काम करता था। अक्टूबर 2022 से अमित, राहुल पुत्र राजकुमार ठाकुर के पास पटेल नगर में टूर एण्ड ट्रेवल्स के आफिस में काम कर रहा था। यहीं पर करीब 4-5 महींने पहले अभिषेक उर्फ लेपर्ड से अमित की मुलाकात हुई। पिछले काफी समय से राहुल का टूर एंड ट्रैवल्स का काम हलका चलने की वजह से राहुल काफी परेशान था। इस कारण वह अमित की सैलरी समय से नहीं दे पा रहा था। घटना से करीब 15-20 दिन पहले अभिषेक ने राहुल और अमित से कहा कि इन्दिरापुरम स्थित पेट्रोल पम्प से रोजाना 02 कर्मचारी टीवीएस मोटरसाइकल पर सवार होकर मोटा केश लेकर एसबीआई बैंक नीतिखण्ड जमा करने जाते हैं। इनके पास कोई गार्ड भी नहीं रहता है। इसको लूट लें तो हमारी सारी समस्या दूर हो जायेगी। अभिषेक की बात मान कर राहुल व अमित ने अपने साथी राजेश, संदीप कुमार व यश कुमार कुशवाह को घटना के लिये तैयार किया। सभी 06 लोगों ने मिलकर 07 नवम्बर को मौका पाकर लूट की घटना की थी।
एक टिप्पणी भेजें