- भारतपे फ्रॉड केस में एयरपोर्ट पर रोके गए अश्नीर ग्रोवर और माधुरी जैन, न्यूयॉर्क निकलने का था प्लान | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

भारतपे फ्रॉड केस में एयरपोर्ट पर रोके गए अश्नीर ग्रोवर और माधुरी जैन, न्यूयॉर्क निकलने का था प्लान


फिनटेक फर्म भारतपे के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को देश छोड़कर जाने से रोक दिया गया है। इन दोनों के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) के आधार पर यह फैसला लिया गया है।

ईटी की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि यह दंपति गुरुवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो रहा था तभी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक दिया गया।

क्या है मामला: बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अनुरोध पर अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। इससे पहले जून के महीने में ईओडब्ल्यू ने पैसे के कथित दुरुपयोग और भारतपे चलाने वाली रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड को 81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में इस दंपति के अलावा परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था।

हितों के टकराव का मामला: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के मुताबिक भारतपे के संचालन में कथित वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। ग्रोवर के परिवार से जुड़ी आठ एचआर कंसल्टेंसी फर्म- ट्रू वर्क कंपनी, टीम सोर्स और इंपल्स मार्केटिंग ने बंद बैंक खातों के साथ बिल दाखिल किए, जो चालान के संभावित जालसाजी का संकेत देते हैं। जांच से पता चलता है कि इन अलग-अलग संस्थाओं ने एक ही रजिस्टर्ड एड्रेस साझा किया, जिससे उनकी वैधता और स्वतंत्रता के बारे में चिंताएं पैदा हो रही हैं। यह संभवत हितों के टकराव का संकेत दे रही है।

अश्नीर का एसबीआई पूर्व चेयरमैन पर तंज: इस बीच, अश्नीर ग्रोवर ने एक ट्वीट में एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश अग्रवाल पर तंज किया है। रजनीश ग्रोवर ने एक ट्वीट में कहा, ''शुरुआत से एक बड़ा बिजनेस बनाना सबसे मुश्किल काम है। किसी बिजनेस को विरासत में पाना और उसे उसी स्तर पर चलाना अभी भी कठिन है। शाबाश, रजनीश कुमार। मुझे संदेह है कि चेयरमैन के रूप में एसबीआई में 8 अरब डॉलर और भारतपे में 3 अरब डॉलर बर्बाद करने का आपका विश्व रिकॉर्ड मेरे खिलाफ मामलों की धुंध में छिपा हो सकता है।

बता दें कि बीते साल अश्नीर ग्रोवर ने एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार की भारत-पे में हायरिंग को सबसे बड़ी गलती बताई थी। एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार भारत-पे के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...