शेयर बाजार में हर तरह के स्टॉक की अपनी एक अहमियत होती है. फिर चाहे हो लार्ज कैप या फिर मिडकैप और स्मॉल कैप. वहीं उतनी ही अहममित पेनी और सुपर पेनी स्टॉक की भी होती है. देश के स्टॉक मार्केट में कई ऐसे स्टॉक हैं, जिनकी कीमत एक रुपया भी नहीं है.
एक रुपया भी नहीं इन स्टॉक की कीमत
- सावाका बिजनेस के शेयर की कीमत मौजूदा समय में 88 पैसे है. 17 नवंबर को इस कंपनी के शेयर में 4.76 फीसदी की तेजी देखी गई थी. बीते एक महीने में इसने निवेशकों को 7.32 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- श्री गणेश बायोटेक इंडिया लिमिटेड के शेयर की कीमत भी 88 पैसे है और शुक्रवार को 4.76 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. बीते एक महीने में कंपनी ने निवेशकों करीब 14.29 फीसदी की कमाई कराई है.
- विसागर फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की मौजूदा कीमत 77 पैसे है. इस शेयर में शुक्रवार को करीब 1.28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन एक महीने में कंपनी के स्टॉक में 5.46 फीसदी कर इजाफा हुआ है.
- ग्रीनक्रेस्ट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर की मौजूदा कीमत 70 पैसे देखने को मिल रही है और शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 1.45 फीसदी की तेजी आई थी. एक महीने में कंपनी 12.90 फीसदी की कमाई करा चुकी है.
- यामिनी इंवेस्ट का शेयर मौजूदा समय में 79 पैसे का है. शुक्रवार को इस स्टॉक में करीब 4 फीसदी का दजाफा देखने को मिला था। बात अगर एक महीने की करें तो निवेशकों को 6.76 फीसदी की कमाई हुई है.
- गोल्ड लाइन इंटरनेशनल फिनवेस्ट लिमिटेड के शेयर की कीमत 75 पैसे है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 4.17 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था. एक महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 11.94 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- मोनोटाइप इंडिया कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत 52 पैसे है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.96 फीसदी की तेजी के साथ क्लोज हुआ था. एक महीने में कंपनी ने निवेशकों को 6.12 फीसदी की उछाल लिया है.
- एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर की मौजूदा कीमत 54 पैसे है. इस शेयर में शुक्रवार को 1.89 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बीते एक महीने की बात करें तो निवेशकों को 35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एक टिप्पणी भेजें