बुधवार, 15 नवंबर 2023
सेंट्रल जेल में मंगलवार देर रात एक बंदी की दूसरे बंदी ने ईंट से हमला करके हत्या कर दी। हनुमानगढ़ जिले के दोनों बंदियों के बीच अर्से से तनातनी चल रही थी।इस बीच देर रात एक बंदी बुधराम ने दूसरे बंदी मोहम्मद साजिद हुसैन पर ईंट से हमला कर दिया। ईंट से इतनी बार मारा गया कि उसकी मौत हो गई। बीछवाल पुलिस ने इस खबर की पुष्टि की है।जानकारी के अनुसार बीकानेर के केंद्रीय कारागृह में कैदी की हत्या आपसी विवाद के चलते हुई है। आमतौर पर बैरक के अंदर और बाहर ऐसी कोई चीज नहीं रखी जाती, जिससे एक-दूसरे पर हमला कर सकें लेकिन बुधराम ने ईंट से मोहम्मद साजिद पर हमला कर दिया। हनुमानगढ़ के रहने वाले ये दोनों बंदी अर्से से इसी जेल में है। दोनों में किसी बात को लेकर कुछ दिनों से तनातनी चल रही थी। मंगलवार देर रात मोहम्मद साजिद हुसैन पुत्र जावेद खान अपनी बैरक में सोया हुआ था, तभी बुधराम पुत्र भिंयाराम ने ईंट से हमला कर दिया। घायल कैदी को पीबीएम ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची और बुधराम को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार दोनों जब से जेल में मिले हैं, तब से एक दूसरे से झगड़ रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें