आमतौर पर चोरी और डकैती की वारदातों में चोर- लुटेरे घर में घुसते हैं और जो भी उनके हाथ लगता है, उसे लेकर चलते बनते हैं. कोई भी अपना ज्यादा वक्त उस जगह पर नहीं गुजारना चाहता है, जहां पकड़े जाने का खतरा मंडराता रहता हो.
चीन में एक चोर ने गजब ही कर दिया. वो किसी के घर में चोरी करने के लिए पहुंचा था. चोर अक्सर लोगों के सोने के बाद चुपके से घर में घुसते हैं और घर का कीमती सामान उड़ा ले जाते हैं. ये चोर ऐसा आलसी निकला कि अपने काम के बीच में ही सो गया. ये किस्सा बेहद दिलचस्प है, जो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब मज़े दिला रहा है.
चोरी करने आया, सो गया
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन का एक चोर युनान प्रांत में चोरी के लिए पहुंचा था. ये घटना 8 नवंबर है. चोर जब घर में घुसा, तो उसे लोगों के बोलने-बतियाने की आवाज़ें सुनाई दीं. ऐसे में उसने वहां से जाने के बजाय छिपकर इंतज़ार करना सही समझा ताकि घरवाले सो जाएं और वो अपने काम को अंजाम दे सके. इस दौरान उसने सिगरेट भी पी और घर के मालिकों के सोने से पहले ही खुद सो गया. घरवालों को जब उसके खर्राटों की आवाज़ सुनाई दी तो उन्होंने जानना चाहा कि ये खर्राटे आ कहां से रहे हैं. पहले तो पड़ोसी की आवाज़ समझकर घर की मालकिन सोने चली गई, लेकिन 40 मिनट बाद जब वो बच्चे की दूध की बोतल साफ करने आई, तो खर्राटे और तेज़ हो चुके थे.
कमरे में सो रहा था चोर
महिला ने जब अपने दूसरे कमरे का दरवाज़ा खोला, तो वहां एक अजनबी को सोते हुए देखा. उसने भागकर बाकी लोगों को इसके बारे में बताया और परिवार ने पुलिस को कॉल कर दिया. सोचिए चोर ऐसी गहरी नींद में था कि पुलिस के आने तक भी नहीं जागा और पकड़ा गया. बाद में पता चला कि वो पेशेवर चोर है और जेल में भी रह चुका है. जिसने भी इस घटना के बारे में जाना, वो चोर का मज़ाक बना रहा है. लोग कह रहे हैं कि वो ओवरटाइम की वजह से थक गया होगा.
एक टिप्पणी भेजें