थाना फलावदा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 121/23 धारा 366/376 भादवि चलानी थाना फलावदा जनपद मेरठ में चल रहे वांछित अभियुक्त सुहैल पुत्र आशू उर्फ आस मौहम्मद नि0 मौ0 उंचा कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ उम्र करीब 19 वर्ष को मुखविर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतू मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
सुहैल पुत्र आशू उर्फ आस मौहम्मद नि0 मौ0 उंचा कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ
उम्र करीब 19 वर्ष
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 90/2021 धारा 452/376/354क/323/504 भादवि व ¾ पोक्सो अधि0 फलावदा मेरठ ।
2. मु0अ0स0121/2023 धारा366/376 भादवि फलावदा मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 श्री उदयभान सिंह थाना फलावदा मेरठ ।
2. हैड का0 1386 शेर सिंह थाना फलावदा मेरठ ।
3. का0 1394 रविन्द्र पवांर थाना फलावदा मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें