शुक्रवार, 10 नवंबर 2023
महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक नवविवाहिता का शव उसके ससुराल में मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक महिला की शादी 5 माह पूर्व लोदगा गांव में हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की.मृतका के परिजनों का कहना है कि 5 नवंबर बेटी के ससुराल से फोन आया कि उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है.मौके पर पहुंचकर परिजनों ने देखा कि बेटी का शव जमीन पर पड़ा है और उसके गले पर रस्सी के निशान बने थे. तुरंत ही उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट से पता चला है कि गला घुटने से मौत हुई है.
एक टिप्पणी भेजें