बिहार के जमुई जिले के गढ़ी थाना के सहायक थाना प्रभारी प्रभात रंजन के हत्यारे को मंगलवार की देर रात्रि पुलिस ने नवादा जिले के कौवाकोल थाने के महोलियाटांड़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया है ।वही दूसरा हत्यारा कृष्ण रविदास अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है।
-
नवादा जिले के कौवाकोल के घोर नक्सल प्रभावित इलाका महोलियाटांड़ के निकट से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा था। जमुई जिले के इलाके में अवैध बालू खनन को रोकने के उद्देश्य गढ़ी थाना के सहायक थाना प्रभारी प्रभात रंजन मंगलवार को उस इलाके में बालू भरे ट्रैक्टर को रोकना चाहा ।लेकिन बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर से दरोगा सहित दो पुलिस कर्मियों को रौंद दिया ।जिसमें दरोगा प्रभात रंजन की मौत इलाज के दौरान हो गई। दो पुलिसकर्मी अभी जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
नवादा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान दरोगा का हत्यारा में मिथिलेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।घटनास्थल उग्रवाद प्रभावित इलाके में है ।जहां 10 वर्ष पूर्व एक दरोगा सहित 9 पुलिसकर्मियों की हत्या कर उरवादियों ने शस्त्र तक छीन लिए थे ।इस इलाके में छापेमारी करना पुलिस के लिए अभी भी टेढ़ी खीर बताई जा रही है। पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें