जिले में शुक्रवार को एक अज्ञात महिला का सिर व हाथ कटा शव अलग-अलग मिला है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने थाना पुलिस को घटना की जांच कर जल्द ही मामले के खुलासे के निर्देश दिए हैं।
-
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव के पास राम गंगा नहर पटरी की सड़क किनारे झाड़ियों के बीच शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने 35 वर्षीय महिला का शव देखा। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष आनन्द पाल सिंह ने बताया कि महिला का सिर व हाथ शव से अलग मिला है। पास से ही खून से सना बोरा व रस्सी मिली है, जिसे देखकर प्रथमदृष्टया यह लगता है कि महिला की हत्या अन्यत्र कर बोरे में भरकर शव यहां फेंका गया है। शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह ने कहा कि घटना की जांच कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश थाना पुलिस को दिये गये हैं। सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। हत्यारों को गिरफ्तार कर शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जायेगा।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें