- ओवैसी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- 50 की उम्र हो चुकी है, कोई और दिक्कत है तो बता दीजिए | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

ओवैसी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- 50 की उम्र हो चुकी है, कोई और दिक्कत है तो बता दीजिए

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होने हैं। उससे पहले सभी पार्टियां एक दूसरे पर जोरदार तरीके से हमलावर हैं। एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीआरएस और बीजेपी के साथ एआईएमआईएम पर जमकर निशाना साधा था।उन्होंने कहा था कि तीनों पार्टियां एक साथ हैं और कांग्रेस इन सभी से लड़ रही है। इसे लेकर AIMIM चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।

राहुल के दो प्यार का किया जिक्र

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी खाम-खां मेरे पीछे पड़े हैं आप। उन्होंने कहा कि राहुल के दो प्यार- एक इटली, दूसरा मोदी के साथ हार। ओवैसी ने कहा कि राहुल जी आप गलत तरफ रुख कर रहे हैं। आपकी उम्र 50 साल हो चुकी है। आप अकेले हैं। 50 साल की उम्र में जब इंसान अकेला होता है, तो उसे दीवारें काटने को दौड़ती हैं। अगर कोई और दिक्कत है, तो बता दीजिए, मैं हैदाबाद में हकीम का पता दे सकता हूं, आप बोलेंगे हमला कर रहा है, हमने नहीं किया, उन्होंने छेड़ा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आएंगे, मोदी आएंगे, योगी आगे हमारे घर पर दस्तक देंगे, तो दस्तक का जवाब धमाके से होगा।

राहुल को लेकर और क्या बोले ओवैसी?

राहुल गांधी ने एआईएमआईएम और बीआरएस को बीजेपी की B टीम बताया है। इसे लेकर ओवैसी ने कहा कि मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि वह आर्टिकल 370 पर क्यों नहीं बोलते हैं? तीन तलाक पर क्यों नहीं बोलते हैं? देशभर में मुसलमानों की मॉब लिंचिंग हुई है, आप उस पर क्यों नहीं बोलते हैं? राहुल इन मुद्दों पर बोलने में घबराते क्यों हैं? ओवैसी ने आगे कहा कि राहुल गांधी हर हिंसा की निंदा करते हैं, मगर राजस्थान में जब जुनैद और नासिर की हत्या हुई, तो वह वहां क्यों नहीं गए? उन्होंने कहा कि राहुल असल में सॉफ्ट हिंदुत्व नहीं, बल्कि हिंदुत्व की विचारधारा का पालन कर रहे हैं। मुस्लिम आरक्षण पर राहुल बात क्यों नहीं करते हैं। वह इन मुद्दों को दूसरे नेताओं को सौंप देते हैं।

चुनावी सभा में AIMIM पर राहुल का वार

राहुल गांधी ने रविवार को एक चुनावी सभा में AIMIM पर निशाना साधते हुए कहा था कि जहां भी कांग्रेस बीजेपी से लड़ रही है, वहां वह बीजेपी की मदद के लिए अपने उम्मीदवार उतार देती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव को 'दोराला सरकार' और 'प्रजला सरकार' के बीच लड़ाई बताया। उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो जनता का शासन लाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर सरकार पूरे देश में सबसे भ्रष्ट है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...