हरियाणा के यमुनानगर में प्लाईबोर्ड कारोबारी के खाते से किसी ने ऑनलाइन ठगी करके चार लाख 98 हजार रुपये उड़ा दिए। जबकि कारोबारी के मोबाइल पर न तो कोई ओटीपी आया और न ही कोई अलर्ट मैसेज आया।
थाना साइबर क्राइम में दी शिकायत में कालिंदी कॉलोनी फेज-थ्री के सुनीत जिंदल ने बताया कि वह प्लाईबोर्ड कारोबारी है। खजूरी रोड पर उनकी राज कुमार एंड सन्स के नाम से फर्म है। तीन अक्तूबर को वह मुंबई में गया था। वहां पर प्लाईवुड विषय प्रदर्शनी लगी हुई थी।
उसने मुंबई में रहने के लिए होटल में बुकिंग करवा रखी थी। उसने अपनी फर्म के अकाउंट से 22 हजार रुपये की आरटीजीएस नेट बैंकिंग के माध्यम से यमुनानगर के कृष्ण डेकोरेटेड को की थी। इसके अलावा उसने कोई पेमेंट किसी को नहीं की। छह नवंबर को उसे किसी को पेमेंट करनी थी, लेकिन कुछ देर बाद उसे खाते में बैलेंस कम होने का मैसेज प्राप्त हुआ।
वह अपने खाते के बारे में पूछताछ करने के लिए मॉडल टाउन स्थित पंजाब नेशनल बैंक में गया और अपनी शिकायत दर्ज कराई। बैंक जाकर पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से पांच नवंबर को आईएमपीएस के माध्यम से दो लाख रुपये, डेढ़ लाख रुपये व एक लाख 48 हजार रुपये की कुल चार लाख 98 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं।
जबकि उसने अपना ओटीपी या बैंक डिटेल किसी को भी नहीं बताई थी। वहीं उसे कोई अलर्ट मैसेज भी प्राप्त नहीं हुआ। वहीं उन्होंने पीएनबी के बैंक की भूमिका की भी जांच की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया।
एक टिप्पणी भेजें