- साल 2024 में कब मनेगी होली, दिवाली? यहां देखें प्रमुख व्रत-त्‍योहारों की लिस्‍ट | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 30 नवंबर 2023

साल 2024 में कब मनेगी होली, दिवाली? यहां देखें प्रमुख व्रत-त्‍योहारों की लिस्‍ट

 


साल 2023 खत्‍म होने वाला है और फिर पूरी दुनिया नए वर्ष 2024 का स्‍वागत करेगी. नए साल के साथ ही शुरू होगा ढेर सारे व्रत-त्‍योहारों और जश्‍नों का दौर.

ऐसे में मन में यह जानने की उत्‍सुकता सभी के मन में है कि साल 2024 में कब कौन सा त्‍योहार मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में हर महीने ही कई महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ते हैं. आइए जानते हैं साल 2024 का व्रत-त्‍योहार का कैलेंडर.

साल 2024 में प्रमुख व्रत-त्‍योहार और उनकी तारीखें

हिंदू धर्म में सभी व्रत-त्‍योहार हिंदी कैलेंडर के महीनों और उनकी तिथियों के अनुसार पड़ते हैं. आइए जानते होली, दशहरा, दिवाली, रक्षाबंधन समेत सभी व्रत-त्‍योहार साल 2024 में किन तारीखों को पड़ रहे हैं.

मकर सक्रांति- 15 जनवरी 2024
अगले साल मकर सक्रांति 15 जनवरी 2024 को पड़ेगी. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का यह पर्व मकर संक्रांति कहलाता है. यह पर्व देश के कई राज्‍यों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने के बाद सूर्य देव की पूजा की जाती है. इससे आरोग्य, धन और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन तिल और गुड़ से बनी मिठाई खाई जाती है.

महाशिवरात्रि- 8 मार्च 2024
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख पर्व में से एक है. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. शिव भक्‍तों को महाशिवरात्रि का इंतजार बेसब्री से रहता है.

होली- 24 मार्च 2024
रंगों का त्योहार होली फाल्‍गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. साल 2024 में होली 24 मार्च को मनाई जाएगी. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और खुशियां मनाते हैं.

चैत्र नवरात्रि- 9 अप्रैल 2024
चैत्र नवरात्रि चैत्र मास की प्रतिपदा से प्रारंभ होकर नवमी तिथि तक चलती हैं. साल 2024 में चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 17 अप्रैल 2024 तक रहेंगी.

रक्षा बंधन- 19 अगस्त 2024
सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. भाई बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन अगले साल 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा.

जन्माष्टमी- 26 अगस्त 2024
भाद्रपद मास के शुक्‍ल पक्ष की अष्‍टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्‍सव जन्माष्टमी मनाया जाता है. अगले साल जन्‍माष्‍टमी 26 अगस्त 2024 को है.

शारदीय नवरात्रि - 3 अक्‍टूबर 2024
अश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होती हैं और नवमी को समाप्‍त होती हैं. ये उत्‍सव की नवरात्रि होती हैं. साल 2024 में शारदीय नवरात्रि 3 अक्‍टूबर 2024 से 11 अक्‍टूबर 2024 तक रहेंगी.

दशहरा- 12 अक्टूबर 2024
अश्विन मास के शुक्‍ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा या विजयदशमी पर्व मनाया जाता है. इसी दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन होता है और लंकापति रावण का दहन किया जाता है. अगले साल दशहरा 12 अक्टूबर 2024 को पड़ेगा.

दिवाली- 31 अक्टूबर 2024
पांच दिवसीय दिवाली का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्‍या को मनाया जाता है. अगले साल दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. dainik sachchaiyan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...