सोलर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी वारी रिन्यूएबल के शेयरों ने पिछले 3 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर पिछले 3 साल में 13 रुपये से बढ़कर 1300 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
शेयरों में 10000% से ज्यादा की तेजी
वारी रिन्यूएबल (Waaree Renewable) के शेयर 20 नवंबर 2020 को 12.50 रुपये पर थे। पावर जेनरेशन इंडस्ट्री से जुड़ी इस छोटी कंपनी के शेयर 24 नवंबर 2023 को 1358.90 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल में 10780 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले वारी रिन्यूएबल के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 1.08 करोड़ रुपये होती।
11 महीने में कंपनी के शेयरों में 203% का उछाल
वारी रिन्यूएबल के शेयरों में पिछले 11 महीने में 203 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 23 दिसंबर 2022 को 450.05 रुपये पर थे। वारी रिन्यूएबल के शेयर 24 नवंबर 2023 को 1358.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर 1 साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में करीब 173 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में वारी रिन्यूएबल के शेयर 55 पर्सेंट चढ़ गए हैं। इस साल अब तक पावर जेनरेशनल कंपनी के शेयरों में करीब 171 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.48 पर्सेंट है।
क्या करती है कंपनी
वारी रिन्यूएबल का कामकाज सोलर इंडस्ट्री से जुड़ा है। कंपनी रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स, फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स और ग्राउंड माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट्स इंस्टॉल करती है। कंपनी का कहना है कि उसने देश में 100000 से ज्यादा रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स इंस्टॉल किए हैं।
एक टिप्पणी भेजें