थाना जानी पुलिस द्वारा दिनांक 18.11.2023 को चैकिंग के दौरान एक नफर अभियुक्त को जनपद गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के थाना बिखरख के मु0अ0स0 403/22 धारा 379 भादवि में चोरी की एक मोटरसाईकिल रंग काला हीरो होन्डा स्पलैण्डर प्लस रजि0 नं0 DL 5SY 8229 के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 333/2023 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1.साहिल उर्फ नेच्चा पुत्र इकबाल निवासी भूमिया मौहल्ला कस्बा सिवालखास थाना
जानी जनपद मेरठ उम्र 22 वर्ष।
बरामदगी का विवरणः-
एक अदद मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर रजि0 नं0 DL 5SY
8229 ।
आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं017/22 धारा 380/411 भादवि थाना जानी मेरठ ।
2. मु0अ0सं0133/22 धारा 379/411 भादवि थाना जानी मेरठ ।
3. मु0अ0सं0333/22 धारा 411/414 भादवि थाना जानी मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1. उ0नि0 श्री विजय चौहान थाना जानी मेरठ।
2. उ0नि0 श्री सन्सपाल सिहं थाना जानी मेरठ।
3. है0का0392 हरिओम थाना जानी मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें