- UP News: नई भाजपा के ही नहीं, नए भारत के भी शिल्पी हैं पीएम मोदी: सीएम योगी आदित्यनाथ | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

UP News: नई भाजपा के ही नहीं, नए भारत के भी शिल्पी हैं पीएम मोदी: सीएम योगी आदित्यनाथ

 CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री


नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने जो कहा वही करके दिखाया है। 18 करोड़ कार्यकर्ताओं वाली दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा ने पीएम मोदी के नेतृत्व में सांगठनिक विकास के साथ ही देश को अदभुत विकास की गति दी है।

उपरोक्त बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार सिंह की पुस्तक के विमोचन के दौरान कहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली पर आधारित यह पुस्तक "नई भाजपा के शिल्पकार" मूल रूप से अंग्रेजी में लिखी गई कृति "द आर्किटेक्ट ऑफ न्यू बीजेपी" का अनुवाद है। हिन्दी संस्करण का अनुवाद सुनील त्रिवेदी ने किया है।

नई भाजपा के नेतृत्व की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं रहा है। प्रधानमंत्री मोदी केवल नई भाजपा के ही नहीं नए भारत के भी शिल्पी हैं। चाहें पीएम जनधन योजना लागू करने की बात रही हो या जीएसटी लागू करने की, तीन तलाक पर कानून बनाने की बात रही हो या धारा 370 हटाने की, सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला करना रहा हो या गलवान में चीन को जवाब देने का, देश में कोविड वैक्सीन बनाने का निर्णय रहा हो या नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाने का, प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वो सब करके दिखाया है।

सीएम ने कहा कि आज तो पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भी कह रहे हैं कि हमे नए भारत में रहना है। हमे नए भारत का हिस्सा बनाइए। यह सब भाजपा और नए भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में संभव हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना ही नहीं देश की गौरव गाथा लिखने की शुरुआत करने वाले वर्तमान भारत देश के शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के रूप में गुजरात में स्थापित किया गया है। यह भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "जो कहा वो किया" वाले नेतृत्व में हुआ है।

विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदियनाथ के पहले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पीएम मोदी के व्यक्तित्व की प्रशंशा करते हुए अपनी बात रखी। भाषण के क्रम में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा में एक शेर सुनाया। उन्होंने कहा, "हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पे रोती है, बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा"।

पुस्तक के लेखक अजय कुमार सिंह ने पुस्तक की विषय सामग्री के बारे में जानकारी दी। आयोजन में सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, जयवीर सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, राकेश कुमार सचान, योगेन्द्र उपाध्याय, नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, संजय कुमार निषाद शामिल हुए।

कार्यक्रम में सरकार में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सतीश शर्मा, बलदेव सिंह औलख, दया शंकर सिंह, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी, गुलाब देवी,धर्मवीर प्रजापति, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह तथा प्रभात प्रकाशन के प्रमुख कार्यकारी प्रभात जी एवं सरकार के प्रमुख अधिकारी गण आदि भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...