फिल्म गणपत सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, फिल्म को ठीक रिस्पांस मिल रहा है. इस बीच, इसके एक्टर टाइगर श्रॉफ और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी मेट्रो राइड पर नजर आए.
-
मेट्रो में दिखे टाइगर-जैकी
टाइगर और जैकी एक प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लेने के लिए वहां मेट्रो से पहुंचे. कुछ लोग इसे प्रमोशनल टैक्टिक्स भी बता रहे हैं. हालांकि, एक्टर ने मेट्रो राइड के बारे में कुछ नहीं पोस्ट किया है, पर मुंबई में कुछ पैपरराइजी ने अपने एकाउंट पर वीडियो और फोटो पोस्ट किया. टाइगर सफेद शर्ट और ब्लैक टाउजर्स में सनग्लास के साथ नजर आए, वहीं जैकी ब्लैक टी-शर्ट में थे.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें